दबंग सलमान ने रैंप पर दबंगई दिखा दी. एचडीआईएल कोत्यूर इंडिया फैशन वीक में सल्लू छह-छह हसीनाओं के साथ अकेले रैंप पर चले. आसपास बॉलीवुड की तमाम हसीनाएं मौजूद रहीं. इन अनेत्रियों में कैटरीना कैफ, करीना, बिपाशा, प्रियंका चोपड़ा, करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और दीपिका पादुकोण शामिल थीं. इस सभी अभिनेत्रियों ने अलग-अलग भी रैंप पर जलवे बिखेरे.