महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के लगभग एक महीने बाद भी कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है. इतने बड़े राज्य में मंत्रिमंडल के नाम पर सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हैं जो पूरी सरकार चला रहे हैं. विपक्ष इसे 'दो लोगों की सरकार' कहकर तंज कस रहा है. हर दिन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नई तारीखें सामने आती हैं पर विस्तार नहीं होता. अब कैबिनेट का विस्तार ना होने से आम जनता भी त्रस्त आ चुकी है. प्रवीण पल्लड एक वकील हैं और बुलढाना जिले से आते हैं. वो गरीबी रेखा के नीचे आने वाले दिव्यांगो के लिए घर देने वाली योजना में अपने लिए घर चाहते हैं और इसके लिए लंबे समय से मंत्रालय का चक्कर लगा रहे हैं पर हाउसिंग विभाग में मंत्री तो कोई है नहीं, मुख्यमंत्री तक प्रवीण नहीं पहुंच पाए. देखें
It has been nearly a month since Eknath Shinde and Devendra Fadnavis have taken over as the chief minister and the deputy chief minister of Maharashtra, overthrowing the Maharashtra Vikas Aghadi government. However, a cabinet expansion is yet to happen.