म्यूजिक मस्ती और धमाल में आपको रूबरू कराया जाता है दिल्ली के उन कलाकारों से जिन्होंने साल-दर-साल म्यूजिक के दम पर न सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनाई बल्कि दिल्ली का भी नाम रौशन किया. जसलीन रॉयल वन वूमन आर्मी हैं और अपने बैंड को वो अकेली ही चलाती हैं.