बीजेपी ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इमरजेंसी पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 1975 में लोकतंत्र का गला घोंटा गया था. कांग्रेस ने 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिराया. मीडिया और जर्नलिस्ट्स को जेल में डाला गया. शाहबानो केस में भी कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए. राजीव गांधी ने संविधान संशोधन कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रोका.