दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि संदीप दीक्षित समेत कांग्रेस उम्मीदवारों का चुनाव खर्च बीजेपी की तरफ से दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के एक्शन (शिकायत) से यह स्पष्ट हो गया है कि उसने दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के साथ कुछ अरेंजमेंट किया है. बीजेपी, कांग्रेस उम्मीदवारों को फंडिंग कर रही है. हमने सुना है कि संदीप दीक्षित को बीजेपी से फंड मिल रहा है.