दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी. 17-18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता का चयन किया जाएगा. 48 विधायकों में से 15 नामों की शॉर्टलिस्टिंग हो चुकी है और 9 मंत्री पदों के लिए भी नाम तय हैं. 19-20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह की संभावना है, जिसमें एनडीए के घटक दलों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा.