सावरकर पर नया रण शुरु हो गया है. कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडूराव ने सावरकर पर नया हमला किया है. गुंडू राव का कहना है कि सावरकर ब्राह्मण होने के बावजूद मांसाहारी थे और यहां तक कि गोमांस भी खाते थे. उन्होंने गो हत्या का कभी विरोध नहीं किया. इस बयान पर नया घमासान शुरु हो गया है. बीजेपी ने मंत्री के बयान की निंदा की है. सावरकर के परिवारवालों ने मुकदमा करने की धमकी दी है. देखें वीडियो.