उद्धव ठाकरे चुनाव प्रचार के लिए यवतमाल पहुंचे तो हेलिपैड पर चुनाव अधिकारियों ने उनके सामान की चेकिग की. फिर वो नाराज हो गए और कहा कि क्या शिंदे का बैग चेक कर सकोगे. अभी बैग तो खोल लो बाद में तुमको खोला जाएगा. अब इस पर महाराष्ट्र में विवाद शुरू हो गया है. देखें न्यूजरूम में बड़ी खबरें.