मौनी अमावस्या के पावन दिन संगम तट पर संतों की भीड़ है. महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान शुरू हो गया है. अखाड़ों के संत एक के बाद एक आकर संगम में डुबकी लग रहे हैं. आजतक ने इस नजारे को ड्रोन कैमरे में भी कैद किया है. न्यूजरूम से देखें बड़ी खबरें.