भुवनेश्वर में कांग्रेस ने 14 विधायकों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन किया. विधानसभा घेराव की कोशिश के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया. कई कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया.