बिहार में जाति की लड़ाई अब जुबानी जंग में बदल गई है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और लालू यादव खुल कर आमने-सामने आ गए. जीतनराम ने लालू यादव को गड़ेरिया कहा तो लालू यादव ने जवाब में कहा कि वो मुसहर हैं क्या. वहीं अब इसमें जेडीयू-बीजेपी और एलजेपी भी कूद गई हैं. देखें न्यूज़रूम.