मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे होगा. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सर्वे के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है..सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर 9 जनवरी को अगली सुनवाई होगी, लेकिन फिलहाल हाईकोर्ट का आदेश रोकने से इनकार कर दिया है. न्यूजरूम से देखें बड़ी खबरें
Supreme Court has refused to stay the survey of Shai Idgah complex. Next hearing on this matter will be held on January 9, but at present the Apex court refused to stay the order of the Allahabad High Court. Watch Newsroom.