जम्मू-कश्मीर में आतंकी 4 दिन में 4 हमले कर चुके हैं. आतंकियों ने रियासी, कठुआ और डोडा में हमला किया है. वह इलाके की शांति भंग करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. सवाल ये उठ रहा है कि जम्मू में आंतक के लगातार हमले क्यों बढ़ रहे हैं? क्या अब जम्मू में जीरो टेरर प्लान का समय आ गया है? देखिए न्यूजरूम