scorecardresearch
 

नॉनस्टॉप 100: 68वें गणतंत्र दिवस का जश्न

देश मना रहा है 68 वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दुनिया देखेगी हिन्दुस्तान की शान और ताकत.अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद हैं गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि, बुधवार को राष्ट्रपति भवन में हुआ था औपचारिक स्वागत.UAE की मिलिट्री का एक दल भी परेड में होगा शामिल, 35 म्यूजिशियन का दल भी करेगा मार्च.स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस, हेलिकॉप्टर ध्रुव और रूद्र भी दिखाएंगे करतब, देसी बोफोर्स के नाम से मशहूर धनुष तोप भी परेड में पहली बार शामिल.

Advertisement
X
68वें गणतंत्र दिवस का जश्न
68वें गणतंत्र दिवस का जश्न

Advertisement
Advertisement