अर्थव्यवस्था में गिरावट पर आलोचकों को PM मोदी ने दिया पूरे आंकड़ों के साथ जवाब. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की निराशा फैलाने की आदत होती है. निराशा फैलाने वालों की पहचान करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को निराशा फैलाकर अच्छी नींद आती है.आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बुधवार को आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई. आरबीआई ने विकास दर के अनुमान को 7.3 फीसदी से घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया है. केरल में बीजेपी-आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या के विरोध में प्रदेश की माकपा सरकार के खिलाफ जनसमर्थन हासिल करने के लिए रैली करने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि बंदूक की नोक पर सत्ता हासिल करना वामपंथियों की प्रकृति है. योगी ने यहां करीब 10 किलोमीटर तक पदयात्रा की. पहले दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी 10 किमी. की पदयात्रा की थी. इस पदयात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल की लेफ्ट सरकार पर जमकर हमला बोला.दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को एलजी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर खूब बरसे. केजरीवाल ने कहा, 'वे कहते हैं सीएम या डिप्टी सीएम को फ़ाइल नही दिखाएंगे. ऐसा क्या छुपा रखा है फाइलों में? हम क्या आतंकवादी नज़र आते हैं एलजी को. मैं एक चुना गया सीएम हूं, आतंकवादी नहीं.'देखें और खबरें इस रिपोर्ट में