देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट जारी है. पिछले 24 घंटे में 7486 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 131 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत के मामलों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. इससे पहले दिल्ली सरकार के 12 नवंबर के हेल्थ बुलेटिन में 24 घंटे में 104 लोगों की मौत दर्ज हुई थी. दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 7943 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 42458 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया है.
Delhi on Wednesday crossed the psychological mark of 500,000 Covid-19 cases, adding 7,486 new cases to its daily count, according to the Delhi government’s daily bulletin. The city also recorded 131 deaths due to the infection, highest even seen in a day. Before this, the highest single-day death toll of 104 was reported on November 12. Watch nonstop 100 to keep a tab on other important news.