तमिलनाडु में पिछले काफी समय से जारी सियासी दंगल अब खात्मे की ओर है. राज्यपाल विद्यासागर राव ने शशिकला गुट के पलानीसामी को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया है. बताया जा रहा है कि वे शाम 4.30 बजे तक पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. राज्यपाल ने सदन में पलानीसामी को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का मौका दिया है.आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा शशिकला को सजा सुनाए जाने के बाद उनके खेमे ने पलानीसामी को विधायक दल का नेता चुना था. पलानीसामी बुधवार को रात आठ बजे के करीब और गुरुवार सुबह राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे थे.