मुंबई में 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमले की बरसी आज. बढ़ाई गई सुरक्षा. 26/11 आतंकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत कुल 166 लोगों की गई थी जान. 26/11 की बरसी पर मुंबई के मरीन ड्राइव में पुलिस मेमोरियल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, राज्यापाल और सीएम फडणवीस करेंगे शिरकत. आतंकी हमले में बचे लोगों के दिल में अब जिंदा है खूनी जख्म, रहीम अंसानी ने 5 रिश्तेदारों सहित बड़े भाई को खोया. पद्मावती फिल्म के विरोध को लेकर करणी सेना की चेतावनी को देखते हुए एएसआई की पहल, पद्मिनी महल और कुंभमहल की पट्टिकाओं पर डाला पर्दा. पद्मावती के विरोध के बीच संजय लीला भंसाली के समर्थन में खड़ा हुआ बॉलीवुड, आज 15 मिनट के ब्लैकआउट का ऐलान.