उत्तराखंड बस हादसे में 26 तीर्थ यात्रियों की जान चली गई है। सभी तीर्थयात्री मध्यप्रदेश के पन्ना के रहने वाले थे. इस हादसे के बाद पन्ना में मातम का माहौल है. पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. पन्ना के मोहन्द्रा इलाके के एक ही परिवार के 4 लोगों की जान भी इस हादसे में चली गई. साटा बुद्धसिंह गांव के 9 तीर्थयात्री थे, जिनमें से 8 लोग अपनी जान गंवा बैठे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कई पीड़ित परिवारों से फोन पर बात की है. देखें वीडियो
Twenty-six people have been killed after a bus carrying 28 pilgrims fell into a gorge near Yamunotri National Highway in Uttarakhand’s Damta on Sunday, June 5. The bus was travelling towards Yamunotri. Watch this video to know more.