मुंबई के नेहरू नगर इलाके में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी. रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ हादसा. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद. हादसे के वक्त मलबे में 21 लोग थे, 10 लोगों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाला. 6 लोगों का फायरब्रिगेड की टीम ने किया रेस्क्यू. मलबे में दबे 5 लोगों का रेस्क्यू जारी. देर रात आदित्य ठाकरे भी घटनास्थल पर पहुंचे. आदित्य ने कहा- मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालना प्राथमिकता, आज गिराईं जाएंगी ऐसी खतरनाक 3 इमारतें. हादसे के चश्मदीद ने बताया, बीएमसी ने इस इमारत को खाली करने की दी थी चेतावनी. इसके बावजूद इसमें 8 से 10 किराएदार रह रहे थे. स्थानीय लोगों ने साड़ी के जरिए किया रेस्क्यू. देखें नॉनस्टॉप 100.
A four-storey building collapsed in Mumbai's Kurla on late Monday night. The incident took place in the Nehru Nagar area. A fire brigade team and police are present at the spot as a rescue operation is underway.