scorecardresearch
 
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के जश्न के लिए लाल किला तैयार, फुल ड्रेस रिहर्सल आज

स्वतंत्रता दिवस के जश्न के लिए लाल किला तैयार, फुल ड्रेस रिहर्सल आज

दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी पूरी कर ली गई है. लाल किले के अंदर की तस्वीर बदली हुई है. 75वें स्वत्रंतता दिवस के लिए लाल किले पर सुरक्षा बढ़ा दी है. आज 15 अगस्त के लिए लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए लाल किले पर 300 स्नाइपर तैनात किए जाएंगे. वहीं, लाल किले के मेन गेट के बाहर भारी-भरकम कंटेनर लगाए गए हैं. एंटी ड्रोन सिस्टम की भी तैनाती की गई है. 75वें स्वत्रंतता दिवस की थीम 'राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम' होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

The Delhi Police issued a traffic advisory on Wednesday to ensure safe and smooth vehicular movement across the national capital ahead of the Independence Day function and the full-dress rehearsal ceremony on August 13. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement