scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्‍टॉप 100: AAP ने अपनी हेल्‍थ स्‍कीम को आयुष्मान योजना से बताया बेहतर

नॉनस्‍टॉप 100: AAP ने अपनी हेल्‍थ स्‍कीम को आयुष्मान योजना से बताया बेहतर

नॉनस्‍टॉप 100 में देखिए, पूरी तरह चुनावी मोड में आई आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि फ्री राइड पर पार्टी रिफ्रेंडम कराएगी. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर आयुष्मान योजना पर उठाए सवाल हैं. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना से बेहतर है.

Before the Assembly elections in Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal wrote a letter to Union Health and Family Welfare Harsh Vardhan and said that health scheme of Delhi government is 10 times better than Ayushman Bharat scheme of central government. CM Kejriwal requesting him not to replace Delhi health scheme with Ayushman Bharat as it would affect residents of national capital adversely.

Advertisement
Advertisement