scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाए यौन शोषण के आरोप

नॉनस्टॉप: अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाए यौन शोषण के आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार भी लगाई है. पायल घोष के मुताबिक एक मुलाकात के दौरान अनुराग कश्यप ने उनसे बदसलूकी की और जबरन उनके कपड़े उतारने की कोशिश की. पायल घोष के मुताबिक अनुराग कश्यप ने उन्हें जिस्मानी ताल्लुकात बनाने पर रणवीर कपूर के साथ फिल्म बॉम्ब वेलवेट में काम देने का ऑफर दिया. पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ पीएमओ को ट्वीट किया और सेक्सुअल हैरेसमेंट में पीएम मोदी से इंसाफ मांगा है. इसे लेकर शनिवार की देर रात अनुराग कश्यप ने भी अपना पक्ष रखा. देखिए नॉनस्टॉप 100.

Bollywood actress Payal Ghosh has accused film director Anurag Kashyap of sexual exploitation. Payal has also requested Prime Minister for justice through a post on social media. Payal Ghosh has claimed that she was sexually harassed by filmmaker Anurag Kashyap and told that physical relationships between filmmakers and actresses are very common in the movie industry. Watch Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement