scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: किसानों को कानून का स्थगन मंजूर नहीं, की ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल

नॉनस्टॉप 100: किसानों को कानून का स्थगन मंजूर नहीं, की ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल

आज किसानों के साथ सरकार की 11वें दौर की बातचीत हो रही है. दिल्ली के विज्ञान भवन में चल रही है चर्चा. आज की बैठक को लेकर किसान नेता प्रेम सिंह भंगू ने कहा, स्थगन प्रस्ताव मंजूर नहीं. 26 जनवरी को प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर परेड पर भी बरकरार है उलझन, दिल्ली पुलिस के साथ बैठक में नहीं बनी कोई सहमति. दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर 55 किलोमीटर की परेड निकालने पर अड़े हैं किसान, कहा हम किसी को भी परेशान नहीं करना चाहते. किसानों ने की परेड की रिहर्सल. देखें नॉनस्टॉप 100.

The 11th round of meeting is being held between the government and the farmers today. farmer leader Prem Singh Bhangu said the adjournment motion of the laws is not acceptable. Farmers are adamant about taking out a 55-km parade on Outer Ring Road in Delhi, said, "We don't want to disturb anyone."

Advertisement
Advertisement