scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: Afghanistan पर पूरी तरह से Taliban का कब्जा, कई नेता देश छोड़कर भागे

नॉनस्टॉप 100: Afghanistan पर पूरी तरह से Taliban का कब्जा, कई नेता देश छोड़कर भागे

अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान ने कब्जा कर लिया है. इस बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर ताजिकिस्तान पहुंच गए है. अफगानिस्तान के कई और नेता देश छोड़कर भागे. कई बडे नेता पाकिस्तान भी पहुंचे. उधरतालिबानियों ने अपने सरकार का सिंबल जारी कर दिया है. इन सबके अलावा तालिबानियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया है. साथ ही काबुल में नाइट कर्फ्यू लगा दा है. काबुल के अंदर तालिबानियों के अंदर पहुंचते हुए वहां अफरा-तफरी मच गई. एयरपोर्ट पर दिखी भारी भीड़, कई लोग अभी भी भागने की कोशिश में है. उड़ानों में सीटों के लिए जगह नहीं मिल पा रही है. देखें ये वीडियो.

Kabul completely falls into the hands of the Taliban. Meanwhile, President Ashraf Ghani has left the country and reached Tajikistan. Many other leaders of Afghanistan fled from the country. On the other hand, the Taliban have issued the symbol of their government and captured the president's house. Watch the video for other news.

Advertisement
Advertisement