scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: Kabul एयरपोर्ट पर भयानक अफरातफरी, उड़ते विमान से नीचे गिरे लोग

नॉनस्टॉप: Kabul एयरपोर्ट पर भयानक अफरातफरी, उड़ते विमान से नीचे गिरे लोग

तालिबानी शासन वाले अफगानिस्तान से अब तक के इतिहास की सबसे हैरतअंगेज तस्वीर आई है. काबुल एयरपोर्ट से उड़े एक विमान में ऐसी भीड़ थी कि हवा में उड़ते विमान से दो यात्री नीचे गिर गए. ये हैरान करने वाला दर्दनाक मंजर वीडियो में कैद हो गया. काबुल एयरपोर्ट से ही एक और हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई जिसमें लोग टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ते विमान का पीछा करते दिख रहे हैं. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भगदड़ मची है. काबुल में एयरपोर्ट पर जहाज में चढ़ने के लिए लोग धक्का मुक्की करते दिखे. कई सारे लोग विमान में चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ी पर लटके हुए दिखे. इस बीच काबुल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फायरिंग भी हो गई जिसमें 5 लोगों की जान चली गई. एक चश्मदीद के मुताबिक- सभी शव लहूलुहान पड़े थे. देखिए नॉनस्टॉप 100.

In just a week of armed conquest, the Taliban have taken control of the capital city of Kabul after Afghanistan President Ashraf Ghani fled the country and sought asylum in Tajikistan. At least three people have been killed by gunfire at Kabul airport. Two people who had tied themselves to the wheels of an aircraft flying from Kabul fell down. In a video shared on Twitter by Tehran Times, an aircraft could be seen flying over Kabul. Two people could be seen dropping from the aircraft as it advanced. Watch Non-stop 100.

Advertisement
Advertisement