scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में आज होगा तालिबान सरकार का गठन, Mullah Baradar को मिलेगी कमान, देखें नॉनस्टॉप 100

Afghanistan में आज होगा तालिबान सरकार का गठन, Mullah Baradar को मिलेगी कमान, देखें नॉनस्टॉप 100

अमेरिका के जाने के बाद अब सारी निगाहें अफगानिस्तान में नई सरकार पर टिक गई हैं. आज अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का गठन होगा. सूत्रों के मुताबिक मुल्ला बरादर के हाथ हो सकती है सरकार की कमान. तालिबानी प्रवक्ता के मुताबिक सरकार के गठन को लेकर माथापच्ची करीब करीब पूरी हो चुकी है. तालिबान ने चीन को अपना सबसे खास पार्टनर बताया है. उधर काबुल में तालिबान के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. अधिकारों की मांग को लेकर महिलाओं ने राष्ट्रपति भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. काबुल में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर तालिबान ने ताकत दिखाई. देखिए नॉनस्टॉप 100.

After the US's exit from Afghanistan, the Taliban have full control over the country. Taliban is now in the process of government formation. The Taliban are all set to form a government in Afghanistan on Saturday. As per the reports, Taliban co-founder Mullah Baradar will lead the new government in Afghanistan. Watch the video for more such updates.

Advertisement
Advertisement