scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबान के खिलाफ सड़कों पर लोग, चौराहे पर लहराया अफगान झंडा, देखें नॉनस्टॉप

तालिबान के खिलाफ सड़कों पर लोग, चौराहे पर लहराया अफगान झंडा, देखें नॉनस्टॉप

काबुल में तालिबान के खिलाफ सड़कों पर आए लोग, अब्दुल हक चौराहे पर लहराया अफगानिस्तान का झंडा. अफगानिस्तान का झंडा लहराने के लिए बाद नारे लगाते दिखे आम लोग, तालिबान ने हटा दिया था अफगान का झंडा. सड़क पर अफगानी झंडे को चूमती दिखी महिला, रोते हुए कहा - ये झंडा उसका कफन बन जाए. अपनी कार में अफगानिस्तान का झंडा लगाने वाले शख्स को तालिबानी लड़ाकों ने रोका, झंडा हटाकर किया गिरफ्तार. तालिबानियों ने इस शख्स को घेर कर बांध दिए हाथ, लड़ाकों से भरी दूसरी गाड़ी में शख्स को भेज. विदेश मंत्रालय में बनाया गया स्पेशल अफगान सेल, भारतीयों की वापसी के लिए करेगा काम. सात दिन, 24 घंटे काम करेगा स्पेशल अफगान सेल, 20 अधिकारियों की तैनाती. देखें नॉनस्टॉप 100.

Protests were carried out across various cities of Afghanistan on Thursday in defiance of the Taliban rule. To mark Afghanistan's Independence Day on August 19, several protesters took out a parade with the national flag. Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement