scorecardresearch
 
Advertisement

Panjshir में जंग जारी, Taliban के ठिकानों पर हुआ हवाई हमला

Panjshir में जंग जारी, Taliban के ठिकानों पर हुआ हवाई हमला

अफगानिस्तान के पंजशीर इलाके पर तालिबान ने कब्जा करने का दावा किया है. लेकिन इस दावे के बाद बीती रात को एक हैरान करने वाली खबर आई. पंजशीर में तालिबान के ठिकानों पर सोमवार देर रात को हवाई हमले किए गए. अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया और पत्रकारों द्वारा देर रात को जानकारी दी गई कि तालिबान के ठिकानों पर पंजशीर में हमला हुआ है. अज्ञात लड़ाकू विमानों द्वारा ये हमला किया गया है. तालिबान का दावा है कि पंजशीर पर अब उसका कब्जा है और अफगानिस्तान की जंग अब खत्म हो गई है. लेकिन पंजशीर की ज़मीन से जंग लड़ रहे नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों और उनके प्रमुख अहमद मसूद का कहना है कि वह आखिरी खून की बूंद तक लड़ेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि तालिबान को मुंहतोड़ जवाब किसने दिया? अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Airstrikes by an unidentified military aircraft targetted the Taliban positions in Afghanistan's Panjshir valley. The attack was reported in the wee hours of Tuesday, which comes a day after the Taliban had claimed 'complete control' over the Panjshir valley, the last resistance stronghold in the country. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement