scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Recruitment Notification: सेना ने जारी किया अग्निवीरों के लिए नोटिफिकेशन, देखें नॉनस्टॉप 100

Agnipath Recruitment Notification: सेना ने जारी किया अग्निवीरों के लिए नोटिफिकेशन, देखें नॉनस्टॉप 100

सेना ने अग्निवीरों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अग्निवीरों की भर्ती जुलाई से शुरू होगी. सेना की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में सारी जानकारी है. अग्निवीर बनने के लिए आवेदक ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे. नोटिफिकेशन में सेना अग्निवीरों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे सैलरी और छुट्टी का भी जिक्र है. भर्ती के जितने भी दावेदार हैं, उन सबको हलफनामा देना होगा. आजतक से बोले थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे कि अग्निपथ स्कीम देश के लिए सकारात्मक है, युवाओं को किसी बहकावे में नहीं आना चाहिए. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि वापस नहीं ली जाएगी अग्निपथ स्कीम. देखें नॉनस्टॉप 100.

Army has released a notification on the recruitment process in the Agnipath scheme. Agniveers will be recruited from July. Any student who wants to apply as Agniveer can apply online on the portal. In the notification issued, many things related to salary and allowance are made clear. Watch nonstop 100.

Advertisement
Advertisement