scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ पर बवाल के बीच पीएम का बयान, देखें नॉनस्टॉप 100

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ पर बवाल के बीच पीएम का बयान, देखें नॉनस्टॉप 100

अग्निपथ स्कीम को लेकर जारी बवाल के बीच PM मोदी का बड़ा बयान सामने आया है. बैंगलुरु में पीएम ने कहा कि रिफॉर्म से शुरु में हो सकती है परेशानी लेकिन भविष्य के लिए लाभकारी. वहीं दिल्ली में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय के बिगड़े बोल सामने आए, उन्होंने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की. जिसके बाद कांत सहाय के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये कांग्रेस के डीएनए में है. तो सुबोध कांत सहाय की विवादित टिप्पणी से कांग्रेस ने किनारा किया, जयराम रमेश ने कहा कि पीएम के लिए अमर्यादित टिप्पणी से पार्टी सहमत नहीं है. देखें नॉनस्टॉप 100.

Amidst the protest on Agnipath, PM Modi in Bangalore said that such type of reforms may cause problems at the initial stage, but are very beneficial in the future. At the same time, Congress leader Subodh Kant Sahai compared PM Modi with Hitler. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement