अखिलेश यादव के साथ कानपुर से निकली समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा, कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम. कानपुर में अखिलेश यादव एक बच्चे को गोद में उठाए आए नजर, मासूम ने लहराया समाजवादी झंडा, नोटबंदी की लाइन में पैदा हुआ था ये मासूम. कानपुर से शुरू हुई विजय यात्रा हमीरपुर के यमुना पुल तक रहेगी जारी. अखिलेश यादव ने कानपुर से विजय यात्रा की शुरुआत पर कहा- पिताजी ने भी यहीं से की थी रथ यात्रा की शुरुआत. अखिलेश यादव ने कहा- कानपुर में समाजवादी सरकार ने किया था बहुत काम, औद्योगिक नगरी में आज चौपट है धंधा, यूपी में किसानों के साथ भी सरकार ने किया धोखा. देखें नॉनस्टॉप 100.
Ahead of the Uttar Pradesh Assembly election to be held early next year, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav has begin 'Vijay Rath Yatra' on October 12. Watch top headlines.