scorecardresearch
 
Advertisement

अपना घर संभालें ममता, उनके कई लोग बीजेपी में जा रहे: ओवैसी

अपना घर संभालें ममता, उनके कई लोग बीजेपी में जा रहे: ओवैसी

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में लड़ने के संकेत दिए हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनपर निशाना साधा. अब असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी को जवाब दिया है और कहा है कि मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे पैसों से खरीदने वाला कोई पैदा नहीं हुआ. ममता बनर्जी के आरोप निराधार हैं, उन्हें अपने घर के बारे में फिक्र होनी चाहिए. उनकी पार्टी के कई लोग बीजेपी में जाना शुरू कर चुके हैं.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Tuesday slammed the BJP, accusing the party of trying to bring Asaduddin Owaisi's AIMIM in Bengal to divide the Hindu-Muslim votes among themselves. In doing so, Banerjee alleged that the BJP is 'giving them money' taking the standard 'B-team' charge a notch higher.

Advertisement
Advertisement