15 अगस्त को लेकर दिल्ली से श्रीनगर तक सुरक्षा सख्त, आतंकी खतरे का जारी हुआ अलर्ट. खुफिया एजेंसियों की खबर, 6 लश्कर और 5 जैश आतंकी हमले की फिराक में. राजधानी दिल्ली में एंट्री प्वाइंट पर लगाई गई बैरिकेडिंग. सख्त सुरक्षा के बाद मिल रही एंट्री. आज लाल किले में दिल्ली पुलिस की हाईलेवल बैठक हुई, पुलिस की वर्दी में खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े लोगों के गड़बड़ी फैलाने की आशंका का अलर्ट. 15 अगस्त के दिन सरकारी इमारतों में खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े लोगों के अपना झंडा फहराने की आशंका, टूल किट के जरिए माहौल बिगाड़ने की साजिश का भी अलर्ट. सीमा पर भी जवानों की बढ़ी मुस्तैदी, किसी भी नापाक हरकत को नाकाम करने के लिए जवान मुस्तैद. सांबा में एंटी ड्रोन रडार से भी रखी जा रही नजर, ड्रोन दिखते ही मार गिराने का आदेश. देखें नॉनस्टॉप 100.
While security agencies have been put on high alert ahead of Independence Day, new intel inputs have revealed that Pakistan-based terror outfits have made elaborate plans to target security establishments, forward posts and have been pushing arms and ammunition into the country.