scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में आतंकी हमले का अलर्ट, निशाने पर इज़रायली नागरिक! देखें नॉनस्टॉप

भारत में आतंकी हमले का अलर्ट, निशाने पर इज़रायली नागरिक! देखें नॉनस्टॉप

भारत में आतंकी हमले का अलर्ट, आतंकी बना सकते हैं इज़रायली नागरिकों को निशाना, आजतक के पास खुफिया एजेंसियों के अलर्ट की कॉपी. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, 6 सितंबर को JEWISH HOLIDAY के दौरान आतंकी हमले की रची जा रही है साजिश, इस दौरान बड़ी तादाद जुटते हैं यहूदी. आतंकी हमले के निशाने पर है इज़रायली दूतावास और स्टाफ. चुनिंदा होटल और यहूदी कम्यूनिटी सेंटर पर भी खतरा. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख जनरल फैज हामिद पहुंचे काबुल, उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल भी साथ, तालिबान ने दिया था न्योता. अमेरिकी सैनिकों की सूझबूझ को तालिबान ने दिखाया ठेंगा, इंजीनियरिंग टीम ने अमेरिकी सेना के छोड़े गए दो ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर को ठीक कर उड़ाने का किया दावा. देखें नॉनस्टॉप 100.

Intelligence agencies have issued a country-wide terror alert ahead of the Jewish holidays in September. The alert has been conveyed to all police heads in the country for the safety and security of Jewish citizens. It clearly mentioned that Israeli citizens are on the hit list of a terror organisation. Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement