scorecardresearch
 
Advertisement

इजराइली दूतावास के पास धमाका: देश में सभी एयरपोर्ट और अहम ठिकानों पर अलर्ट, देखें नॉनस्टॉप 100

इजराइली दूतावास के पास धमाका: देश में सभी एयरपोर्ट और अहम ठिकानों पर अलर्ट, देखें नॉनस्टॉप 100

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद देश में तमाम हवाई अड्डो समेत महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस धमाके के सिलसिले में जांच एजेंसियों को एक चिट्ठी मिली है, जो क‍ि भारत में इजराइल के राजदूत के नाम है. जांच एजेंसियां इस चिट्ठी की पड़ताल कर रही हैं. खत में इजराइली दूतावास को लेकर कई बातें लिखी हैं. धमाके के बाद इजराइली दूतावास ने बयान जारी किया है. मौका-ए-वारदात के पास से जांच एजेंसियों ने 3 सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड कब्जे में लिया. सूत्रों के मुताबक फुटेज से अहम सुराग मिले हैं. ऐसी ही अन्य ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखते रहें नॉनस्टॉप 100.

A minor IED blast of "very low intensity" took place near the Israel embassy in New Delhi on Friday evening. Meanwhile, taking note of the blast near the Israeli embassy in Delhi, the Central Industrial Security Force (CISF), which guards vital installations in the nuclear and aerospace domain, civil airports and central government buildings, put on alert all its units across the country. Keep watchinh Nonstop 100 for more information.

Advertisement
Advertisement