scorecardresearch
 
Advertisement

चीन से तनाव के बीच लद्दाख में एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों की हुंकार

चीन से तनाव के बीच लद्दाख में एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों की हुंकार

चीन से तनातनी के बीच लद्दाख में एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने हुंकार भरी है. एयरफोर्स और आर्मी ने संयुक्त अभ्यास किया. दोनों सेनाओँ के बीच तालमेल बढ़ाने को लेकर सरहद पर एक्सरसाइज की जा रही है. एक्सरसाइज में मालवाहक विमान, फाइटर और हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. LAC के करीब संचार के कामों में भी तेजी है. 134 डिजिटल सैटेलाइट फोन टावर लगाने की योजना तैयार है. लद्दाख में सड़क निर्माण के काम भी युद्धस्तर पर पूरा करने की तैयारी है. झारखंड से करीब 11 हजार मजदूर बुलाए गए हैं. देखें वीडियो.

As China continues its nefarious actions along the Line of Actual Control in Ladakh, India has upped its strategy to flex muscle. The Indian Air Force and Army have carried out a joint operation in Ladakh on Friday. The exercise was for close coordination on ground operations. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement