लॉकडाउन के बीच दिल्ली में CNG महंगी, अब 42 रु. प्रति किलो की जगह देने होंगे 43 रु., सुबह 6 बजे से बढ़े हुए दाम लागू . नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी महंगी, एनसीआर में अब 47.75 रुपये प्रति किलो की जगह देने होंगे 48 रुपए 75 पैसे.कोरोना से जंग में देश के लिए अच्छी खबर, 5 दिन बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या में एक्टिव मरीजों से हो जाएगी ज्यादा. देश में कोरोना के मामले 1 लाख 90 हजार के पार पहुंचे, 91 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए , 5 हजार 3 सौ 94 लोगों की मौत. कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित, राज्य में 70 हजार से ज्यादा संक्रमित, अबतक 2 हजार 3 सौ 62 मरीजों की मौत. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.
CNG price in the national capital and adjoining cities on Monday was hiked by Re 1 per kg to make up for the additional cost incurred to keep stations coronavirus ready. The revised rates will be implemented from today. Watch nonstop 100 to keep a tab on other important news of the day.