दिल्ली में चुनावी ऐलान से पहले बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इंदिरा गांधी स्टेडियम में पार्टी का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. शाह ने कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का जिक्र किया. कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर ताली बजाई. पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह दिखा. अमित शाह ने CAA के समर्थन में कार्यकर्ताओं से 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर मिस्डकॉल कराई. देखें वीडियो.
Delhi will go to polls in the coming weeks. On Sunday, Home Minister Amit Shah Addressed party workers at Indira Gandhi stadium in Delhi. Speaking to the BJP booth workers, Amit Shah asked them to make calls to the number to support the Citizenship Amendment Act. Amit Shah also slammed Delhi CM and alleged that Kejriwal was wasting public money on advertisements. Watch video.