scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: कैराना में Amit Shah का डोर टू डोर कैंपेन, अलीगढ़ में CM Yogi ने SP पर साधा निशाना

नॉनस्टॉप: कैराना में Amit Shah का डोर टू डोर कैंपेन, अलीगढ़ में CM Yogi ने SP पर साधा निशाना

अमित शाह ने पश्चिमी यूपी में आज से प्रचार का आगाज किया है, कैराना में उनकी डोर टू डोर कैंपेन के दौरान भारी भीड़ उमड़ आयी. कैराना में शाह ने डोर टू डोर कैंपेन के दौरान पलायन पीड़ितों से भी मुलाकात की. शामली और बागपत में बीजेपी कार्यकर्ताओं से अमित शाह ने मुलाकात की. शाम को शाह मेरठ जाएंगे और चुनिंदा प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे. अवैध बूचड़खाने बंद करने का पहला निर्णय लिया था - अलीगढ़ में बोले सीएम योगी. योगी ने अपनी सरकार की तुलना समाजवादी पार्टी की सरकार से की और कहा कि उन्होंने पहला फैसला आतंकियों को छोड़ने का किया था. सीएम योगी ने कहा- किसानों की कर्ज माफी का भी फैसला सीएम बनते ही किया था. देखें नॉनस्टॉप 100.

Amit Shah started campaigning in western UP from Kairana, today. He met the exodus victims during the door-to-door campaign. CM Yogi targeted SP in Aligarh today. He compared his government to the Samajwadi Party government and said that the first decision they took was to release the terrorists. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement