scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: UP के कासगंज में Amit Shah ने की रैली, बोले- SP-BSP की सरकार में चरम पर था परिवारवाद

नॉनस्टॉप: UP के कासगंज में Amit Shah ने की रैली, बोले- SP-BSP की सरकार में चरम पर था परिवारवाद

इन दिनों बीजेपी उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 फतेह करने में जुटी है. आज गृह मंत्री अमित शाह ने कासगंज में रैली की जहां वे विपक्ष पर जमकर हमला करते नजर आए. अमित शाह ने कहा कि SP-BSP की सरकार में परिवारवाद चरम पर था. पहले यूपी में गुंडाराज था, पहले यहां दंगे हुआ करते थे. SP-BSP की सरकार में माफिया और गुंडाराज आया. एसपी के पांच साल के राज में 500 से ज्यादा दंगे हुए हैं, लेकिन योगी सरकार में गुंडाराज से मुक्त हुआ है यूपी. योगी सरकार के आने के बाद गुंडे यहां से पलायन कर रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था पहले से मजबूत हो गई है. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

BJP is leaving no stone unturned for the upcoming Uttar Pradesh elections. Many veteran leaders of UP are doing rallies and campaigns to put their best possible endeavors. Home Minister Amit Shah is on UP Mission. While rallying in Kasganj, Home Minister Amit Shah was seen attacking the opposition fiercely. Amit Shah said that earlier there was vandalism in UP, there used to be riots here. There have been more than 500 riots witnessed during the five years tenure of SP, but UP has been freed from vandalism 'Goondaraaj' under the Yogi government. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement