scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal दौरे पर जाएंगे Amit Shah, दलित शरणार्थी के घर करेंगे भोजन

West Bengal दौरे पर जाएंगे Amit Shah, दलित शरणार्थी के घर करेंगे भोजन

पश्चिम बंगाल के रण में एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह उतरने वाले हैं. अमित शाह कल बंगाल दौरे पर जाएंगे. इस दौरान अमित शाह सबसे पहले हेलीकॉप्टर पर गंगा सागर जाएंगे उसके बाद कपिल मुनि के मंदिर में जाने का कार्यक्रम है. उसके बाद अमित शाह नामखाना से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. कल अमित शाह नारायणपुर में दलित शरणार्थी के घर भोजन भी करेंगे. वहीं, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वो बंगाल के दौरे पर जाएंगे. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.

Union Home Minister Amit Shah is visiting West Bengal on February 18 to flag off the fifth face of ‘Parivartan Yatra’. On his visit to West Bengal, Amit Shah will go to the Gangasagar. Amit Shah will eat lunch at Dalit Refugee's home. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement