scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्‍टॉप 100: अमृतसर हमले के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट

नॉनस्‍टॉप 100: अमृतसर हमले के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट

पंजाब के अमृतसर के एक गांव में रविवार को निरंकारी भवन पर ग्रेनेड से हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए हैं. ये वारदात अज्ञात बाइकसवारों ने अंजाम दी. धमाके के बाद पूरे पंजाब में तमाम धार्मिक डेरों, निरंकारी और स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा सख्त कर दी गई है. साथ ही दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट और सैन्य ठिकानों की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

At least three people were killed and 10 injured in a blast at Nirankari Bhawan in Amritsar's Rajasansi village on Sunday.The blast occurred during a religious congregation of the Nirankari, a spiritual organisation, in Adliwal village of Amritsar. Delhi-NCR is on high alert after the Amritsar blast.

Advertisement
Advertisement