महाराष्ट्र में कल हो सकता है सरकार बनाने का ऐलान. आज फिर सुबह 10 बजे कांग्रेस-एनसीपी की अलग-अलग बैठक है. कांग्रेस-एनसीपी में आज कई दौर की बातचीत होगी. सुबह की बैठक के बाद एक बार फिर दोपहर में मिलकर सारी शर्तों को पूरा करेंगे दोनों दलों के नेता. आज की बैठक के बाद शाम को मुंबई रवाना होंगे कांग्रेस-एनसीपी के नेता. शुक्रवार को मुंबई में महाराष्ट्र के तमाम नेताओं के साथ मुलाकात होगी. इसी दिन सरकार का एलान संभव. देखिए नॉनस्टॉप 100.
The announcement of government formation in Maharashtra is likely to be made in Mumbai on November 22, sources said. After a successful meeting between the Congress and the Nationalist Congress Party (NCP) concluded here on Wednesday, sources said that leaders of both the parties will meet again in Delhi on Thursday. Watch Non Stop 100.