scorecardresearch
 
Advertisement

Khargone Violence का एक और सीसीटीवी आया सामने, जुलूस पर पथराव की तस्वीरें! देखें नॉनस्टॉप

Khargone Violence का एक और सीसीटीवी आया सामने, जुलूस पर पथराव की तस्वीरें! देखें नॉनस्टॉप

Khargone Violence: खरगोन हिंसा का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस बीच जुलूस पर पथराव की तस्वीरें भी देखने को मिली हैं. बता दें कि 10 अप्रैल का ये वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बेकाबू भीड़ है और पत्थर फेंके जाने के साथ भगदड़ मच जाती है. ये वीडियो गौशाला मार्ग और तालाब चौकी का बताया जा रहा है. यहीं से हिंसा की शुरुआत हुई थी. खरगोन में हुई हिंसा के बाद की तस्वीरें बेहद भयानक बताई जा रही हैं. आप भी देखें देश और दुनिया से जुड़ी 100 बड़ी खबरें.

Khargone Violence: Another CCTV Footage of Khargone Violence surfaces. People seen with stones in video and many people starts running after stone pelting. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement