नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ दिल्ली में फिर हल्ला बोल, मंडी हाउस (Mandi House Protest) से जंतर- मंतर तक मार्च. संसद के घेराव की तैयारी, सीएए (CAA) के साथ एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) का भी विरोध. विरोध मार्च में यूपी, बिहार से आए शहीदों के परिवार, नफरत की राजनीति के खिलाफ लगा रहे नारे. मार्च में शरजील और डॉ कफील के परिवार भी शामिल, दोनों को भड़काऊ भाषण के आरोप में किया गया है गिरफ्तार. जामिया के छात्र भी आज निकाल रहे विरोध मार्च, सीएए वापस लेने की मांग.