राहुल के बयान के बाद बीजेपी ने मोर्चा संभाल लिया है. अनुराग ठाकुर ने राहुल से पूछा कि आखिर फोन में क्या था जो फोन जमा नहीं किया. ठाकुर ने सीधे कहा कि हार को राहुल पचा नहीं पा रहे है और विदेश जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं.
Union Minister for I&B Anurag Thakur lashed out at Rahul Gandhi over ‘attack on Indian democracy’ remark at Cambridge University. Thakur said that conspiracies are hatched on foreign soil. Watch this video to know more.