वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लंदन में विजय माल्या पर जमकर हमला बोला. लंदन स्कूल और इकोनॉमिक्स के कार्यक्रम में शामिन होने पहुंचे जेटली ने माल्या पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि बैंक से लिया पैसा लौटाने की जरुरत नहीं है.ब्रिटेन में माल्या के प्रवास पर बोलते हुए अरुण जेटली ने कहा कि कर्जदारों के लिए यहां का कानून बहुत उदार है कहीं से कर्ज लेकर आ जाएं और यहीं रहने लगें. माल्या पर भारतीय बैंकों का 140 करोड़ अरब का कर्ज है और वो ब्रिटेन में डेरा जमाए हुए हैं.