scorecardresearch
 
Advertisement

Assam में PM Modi ने भरी हुंकार, दक्षिण के चुनावी दंगल में उतरे Amit Shah! देखें नॉनस्टॉप 100

Assam में PM Modi ने भरी हुंकार, दक्षिण के चुनावी दंगल में उतरे Amit Shah! देखें नॉनस्टॉप 100

असम के तमुलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार से राज्य में विकास की रफ्तार तेज हो गई है. बंगाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे तो वहीं ममता बनर्जी 5 रैलियों को संबोधित करेंगी. खास बात ये है कि हुगली में ही पीएम मोदी और ममता बनर्जी दोनों की चुनावी रैली है. वहीं ममता बनर्जी ने तारकेश्वर में एक चुनावी रैली की और मंच से चंडीपाठ किया. गुवाहाटी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव हार रही हैं. वहीं दक्षिण के दंगल में अमित शाह उतर चुके हैं. उन्होंने चेन्नई में एक रोड शो किया. देखें नॉनस्टॉप 100.

PM Modi addressed a rally at Tamulpur in Assam's Baksa district. PM Modi said that the 'Mahajhooth' of 'Mahajot' (grand alliance) has been disclosed. On the basis of my political experience and audience love, I can say that people have decided to form NDA govt in Assam, PM Modi added. On the other hand, BJP leader Amit Shah held a roadshow in Thousand Lights assembly constituency as he campaigned for the party's candidate Khushbu Sundar. Watch this episode of Non-stop 100.

Advertisement
Advertisement