राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का अदालत से हल निकलने में हो रही देर और मंदिर निर्माण के वास्ते कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार पर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों द्वारा लगातार दबाव डाले जाने के बीच, बातचीत के जरिए इस मुद्दे का हल निकाले जाने की एक नई उम्मीद जगी है. मामले के एक प्रमुख मुद्दई ने इस संबंध में ‘ऑर्ट ऑफ लीविंग’ के गुरु श्री श्री रविशंकर की परस्पर वार्ता के जरिए हल निकालने की पूर्व में की गई कोशिश का समर्थन किया है. नॉनस्टॉप 100 में देखिए देश की महत्वपूर्ण खबरें...
In a major development in the Ayodhya dispute, two Muslim petitioners have signed a letter supporting the Art of Living founder Sri Sri Ravishankar's initiative for an an out of court settlement. The representative of Sri Sri Ravishankar Gautam Vij met Haji Mehboob and Mohommad Omar the two Sunni petitioners in Ayodhya on Monday who have signed a letter supporting the out of court settlement. The Imam of Kevda Masjid and Tedhi Bazaar Masjid in Ayodhya also signed the letter in support of resolution of the dispute through talks.